EMRS TGT Exam Pattern And Syllabus 2024 -25
एकल्व्य मॉडल आवासीय विद्यालय टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) भर्ती परीक्षा है। यह परीक्षा ईएमआरएस में टीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, जो जनजातीय कार्य मंत्रालाय के के अंतर्गत आता है। इसका उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।
(toc) #title=(Table of Content)
इस परीक्षा में विभिन्न विषयों के शिक्षक भर्ती होते हैं, और उम्मीदवारों को संबोधित विषय में स्नातक के साथ-साथ बी.एड की डिग्री होना आवश्यक है।
EMRS TGT Exam Pattern And Syllabus 2024 -25 इस प्रकार है-
EMRS TGT Exam Pattern
कुल प्रश्न- 150
प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की कटौती होगी।
प्रश्नपत्र 6 भागों में विभाजित होगा।
सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
भाग-1 सामान्य जागरुकता- 10 अंक
भाग-2 तर्कक्षमता- 10 अंक
भाग-3 ICT का ज्ञान 10 अंक
भाग-4 शिक्षण अभिवृत्ति 10 अंक
भाग-5 विषय ज्ञान 80 अंक
भाग-6 भाषा सक्षमता परीक्षण 30 अंक
EMRS TGT Exam Syllabus
भाग-1 सामान्य जागरुकता
भारतीय भूगोल, विश्व भूगोल
करेंट अफेयर्स, राष्ट्र एवं विश्व की महत्वपूर्ण घटनाएँ
सामान्य विज्ञान
देश एवं विदेश के महत्वपूर्ण पुरुस्कार, रैंकिंग
भारतीय अर्थशास्त्र, आर्थिक सर्वेक्षण एवं नीतियां
भारतीय इतिहास एवं संस्कृति, शासन
सामान्य ज्ञान शिक्षा से संबंधित
भाग-2 तर्कक्षमता
पहेली
बैठक व्यवस्था
डेटा पर्याप्तता
कथन, कारण संबंधित प्रश्न
रक्त संबंध
वेन डायग्राम
कथन, निष्कर्ष से संबंधित प्रश्न
दिशा परीक्षण से संबंधित प्रश्न
भाग-3 ICT का ज्ञान
कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान
ऑपरेटिंग सिस्टम
एम एस ऑफिस
कीबोर्ड शॉर्ट कट्स और उनके प्रयोग
कंप्यूटर से संबंधित महतवपूर्ण फुलफॉर्म
कंप्यूटर नेटवर्क
साइबर सुरक्षा
इंटरनेट
भाग- 4 शिक्षण अभिवृत्ति
शिक्षा के सिद्धांत
कक्षा प्रबंधन
शिक्षण के तरीके
बाल विकास
मूल्यांकन और मूल्यांकन विधियाँ
भाग- 5 विषय ज्ञान
आपके स्नातक के विषय के आधार पर प्रश्न होंगे, इसमें डीप नॉलेज और उन्नत स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे।
भाग- 6 भाषा सक्षमता परीक्षण
सामान्य हिंदी
संधि
समास
विलोम
पर्यायवाची
अपठित गद्यांश
मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
वाक्यांशों के लिए एक शब्द
सामान्य अंग्रेजी
Verb
Tenses
Voice
Subject Verb Agreement
Articles
Comprehension
Fill in the Blanks
Adverb
Error Detection
Sentence Rearrangement
Antonyms
Synonyms
Idioms and Phrases
(getCard) #type=(post) #title=(You might Like)
एक अन्य क्षेत्रीय भाषा के व्याकरण से 10 अंकों केए प्रश्न पूछे जायेंगे।