ICT Computer For EMRS Exam
जी नमस्कार दोस्तों!! EMRS Exam में आपका स्वागत है ।इस ब्लॉग में हम EMRS प्रिंसिपल, टीजीटी, पीजीटी, जेएसए, हॉस्टल वार्डन, लैब अटेंडेंट आदि के लिए आईसीटी कॉप्यूटर की चर्चा करेंगे । इसमें हम कम्प्यूटर विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं, उनके बारे में जानेंगे ।
📚 कार्य के आधार पर कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं-
एनालॉग कम्प्यूटर
डिजिटल कम्प्यूटर
हाइब्रिड कम्प्यूटर
📚 आकार के आधार पर कम्प्यूटर चार प्रकार के होते हैं-
माइक्रो कम्प्यूटर
मिनी कम्प्यूटर
मेनफ्रेम कम्प्यूटर
सुपर कम्प्यूटर
📚 कम्प्यूटर के भौतिक भाग को हार्डवेयर कहते हैं। जिसे हम छू सकते हैं।
📚 कम्प्यूटर के निम्न कार्य होते हैं-
डाटा इनपुट
डाटा प्रोसेसिंग
डाटा आउटपुट
डाटा स्टोरेज
📚 सॉफ्टवेयर- निर्देशों के एक सेट या प्रोग्राम जो कम्प्यूटर को यह बताता है कि क्या करना है।
📚 मेमोरी यूनिट- वह भाग जिसके द्वारा सूचनाओं एवंम अनुदेशों का भंडारण किया जाता है।
📚 इनपुट डिवाइस- जिन डिवाइसों से हम इनपुट देते हैं-
जैसे- कीबोर्ड, माउस, जॉयस्टिक, लाइट पेन, ट्रैक बॉल, टच स्क्रीन, स्कैनर, बारकोड रीडर, ओ.सी.आर., ओ.एम.आर, माइक्रोफोन।
📚 आउटपुट डिवाइस- कम्प्यूटर से प्रोसेस की गई जानकारी को उपयोगकर्ता तक पहुँचाते हैं, उन्हें आउटपुट डिवाइस कहते हैं।
जैसे- मॉनिटर, प्रिंटर, स्पीकर, हेडफोन, प्लॉटर।
📚 कंप्यूटर नेटवर्क के निम्न प्रकार होते हैं-
MAN- Metropolitan Area Network- दो या दो से अधिक एरिया नेटवर्क के जुड़ने से निर्मित
LAN- Local Area Network- एक भौगोलिक परिधि में सीमित कंप्यूटर नेटवर्क
WAN- Wide Area Network- बड़ी भौगोलिक पबरिधि में विस्तृत
PAN- Private Area Network- व्यक्तिगत परिधि में विस्तृत
📚 मशीन भाषा- इसे बाइनरी भाषा भी कहते हैं। कंप्यूटर द्वारा समझी जाने वाली पहली भाषा जो 1 और 0 पर आधारित होती है।
📚 उच्च स्तरीय भाषाएँ- FORTRAN, ALGOL, LISP, COBOL, BASIC. PSCAL, JAVA
📚 कीबोर्ड केबल को कंप्यूटर के जिस पोर्ट में लगाते हैं वह है- यू.एस.बी. पोर्ट
📚 एम. एस. डॉस का विमोचन किस वर्ष हुआ- 1981
📚 प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर- 1940-1956 वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया गया।
उदाहरण- ENIAC
📚 द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर- 1956-63 ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया गया।
उदाहरण -IBM 1620, UNIVAC 1108, IBM 7094, CDC 1604, CDC 3600
📚 तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर- 1964-1971 इंटीग्रेटेड सर्किट का प्रयोग किया गया।
उदाहरण- IBM-360, TDC-316
📚 चतुर्थ पीढ़ी के कंप्यूटर- 1971-1990 वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन सर्किट VLSI का प्रयोग किया गया।
उदाहरण- माइक्रो कम्प्यूटर्स