आईसीटी कंप्यूटर पार्ट २ EMRS Exam

Gyanalay
By -
0

जी नमस्कार दोस्तों! EMRS Exam में आपका स्वागत है । 🤗 पिछले ब्लॉग में हमने ICT कंप्यूटर पार्ट १ के बारे में पढ़ा था ।इसी कड़ी में हम आईसीटी कंप्यूटर पार्ट २ की चर्चा करेंगे । इसमें हम EMRS Exam के लिए अति महत्वपूर्ण प्रश्नों / तथ्यों की जानकारी साझा करेंगे ।


ICT computer for emrs exam


कम्प्यूटर के कुछ अति महत्वपूर्ण प्रश्न जो हाल की परीक्षाओँ में पूछे गए हैं-


📚 VPN का फुल फॉर्म - Virtual Private Network


📚 IOT का फुल फॉर्म- Internet of things


🇮🇳 एक स्कूल का प्रशासनिक खंड में ईथरनेट केबल का उपयोग करके एक कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से कनेक्ट करना चाहता है। वह किसका प्रयग करेगा- LAN


🇮🇳 WWW  का फुल फॉर्म- World Wide Web


📚 USB का फुल फॉर्म- Universal Serial Bus


IP Adress – वह अद्वितीय पहचान नंबर जो इंटरनेट से जुड़े हर उपकरण को प्रदान किया जाता है।


Firewall- यह एक सुरक्षा प्रणाली है जो कंप्यूटर नेटवर्क में आने जाने वाले डेटा को नियंत्रित और मॉनिटर करती है। इसका मुख्य उद्देश्य नेटवर्क में अनधिकृत पहुंच को रोकना और सुरक्षा को बढ़ाना है।


ई-मेल सेवा प्रदाता का उपयोग करते समय, BCC का क्या अर्थ होता है- Blind carbon copy


किस वर्ष आईटी एक्ट में महत्वपूर्ण संशोधन हुए- 2008


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का सबसे सामान्य एक्सटेंसन है- .xlsx


SMS का अर्थ है- Short Messaging Service


CAD- का अर्थ- Computer Aided Design


BLOG शब्द दो शब्दों का संयोजन है- वेब लॉग


IRC का तात्पर्य है- Internet Relay Chat


भारत का सर्वप्रथम स्वदेशी विकसित कम्प्यूटर है- परम


भआरत ने सुपर कम्प्यूटर परम का निर्माण कहां किया- पुणे


भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना- अनुपम


SIM – का पूरा स्वरूप- Subscribers Identity Module


ओरेकल है एक- डाटा सॉफ्टवेयर


मॉडेम एक हार्डवेयर युक्ति है, जो जोड़ती है- टेलीफोन लाइन और कम्प्यूटर


OMR का फुल फॉर्म- ऑप्टिकल मार्क रीडर


कम्प्यूटर में उपयोग होने वाली आई. सी. चिप्स किससे बनी होती हैं- सिलिकॉन


डीओएस – डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम- प्रोग्राम जो कम्प्यूटर के सभी बुनियादी प्रचालनों को नियंत्रित करता है।


कम्प्यूटर की भाषा में कम्पाइलर होता है- उच्च स्तरीय भाषा को मशीन स्तरीय भाषा में रूपांतरण करने का प्रोग्राम


पाँचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर उपयोग करते हैं- एआई- कृत्रिम बौद्धिकता तकनीक का।


डिस्क और टेप ड्राइवर मुख्यता किस रूप में प्रयुक्त होता है – सेकेण्डरी स्टोरेज डिवाइस 


सिग्नल की शक्ति कम हुए बिना नेटवर्क की लम्बाई बढ़ाने के लिए हम उपयोग करेंगे- रिपीटर


एप्लिकेशन से कॉपी किया गया डाटा स्टोर किया जाता है- क्लिपबोर्ड


एक हजार बाइट्स- एक किलोबाइट


पूरे डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है- Ctrl+A


कम्प्यूटर का सबसे छोटा स्टोरेज यूनिट- बिट


जब प्रोसेसर प्रोग्रामों और डाटा को यूज कर रहा होता है तब उन्हें रखा जाता है- मेन मेमोरी


ब्लिकिंग पॉइंट जो टेक्सट में आपकी पोजिशन दर्शाता है, उसे कर्सर कहते हैं।


विंडोज में, बाई डिफाल्ट फाइल्स जब डिलिट हो जाती है, उन्हें भेजा जाता है- रिसाइकिल बिन


न्यूमेरिक कीपैड में कितनी की होती हैं- 17


ज्ञात सॉफ्टवेयर बग के लिए बिना किसी प्रकार के, सामान्यतः इंटरनेट पर उपलब्ध रिपेयर को कहते हैं- पैच


दो या दो से अधिक सेल्स को एक सिंगल सेल में कंबाइन करने को कहते हैं- मर्जिंग 


जो संस्था इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवाती है- इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर


इंडियन इंस्टीट्यूट और रिमोट सेंसिंग- देहरादून


कंप्यूटर का जनक- चार्ल्स वैबेज


सी.डी.रोम का पूर्ण रूप- कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी


वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेड शीट उदाहरण है- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर


डाटा का एकवचन है- डेटम


शासन के लिए कम्प्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है- ई-गर्वनेंस


आई.टी. का फुल फॉर्म- इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी।


रन करने के लिए वेट कर रहे प्रोग्रामों की सूचियों को कहा जाता है- क्यूस


वर्ड फाइल का एक्सटेंसन है- .docx


पावर पॉइंट फाइल का एक्सटेंसन- .pptx


.wav किस फाइल का एक्सटेंशन है- ऑडियो फाइल का।


ALU – का फुल फॉर्म- Arithmatic logical unit


री-यूज होने वाले ऑप्टिकल स्टोरेज का टिपिकली प्रथमाक्षर क्या होता है- RW


EEPROM- Electronically Erasable Programmable Read-only Memory


MICR- Magnetic Ink Character Recognition


पिक्सल क्या है- कंप्यूटर स्क्रीन पर बनने वाली छवि की सबसे छोटी इकाई या बिल्डिंग ब्लॉक।


DBMS- डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम।


ASCII- American standard Code for Information Interchange

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!