EMRS Waiting List 2023

Gyanalay
By -
0

जी नमस्कार दोस्तों ! EMRS Exam ( www.emrsexam.com ) में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग में हम EMRS Waiting List 2023 की चर्चा करेंगे। कुछ लोगों को डाउट है EMRS Waiting List आएगी कि नहीं! और अगर EMRS Waiting List आएगी तो फिर कब आएगी? तो चलिए EMRS Waiting List से संबंधित इन सभी बातों पर डिस्कस करते है।


EMRS Waiting List 2023


(toc) #title=(Table of Content)


EMRS Waiting List 2023 आएगी कि नहीं?

अच्छी खबर ये है कि 16/10/2024 को EMRS Principal के लिए वेटिंग लिस्ट जारी की जा चुकी है । NESTS ने करीब 300 प्रिंसिपल के पदों के लिए 30 लोगों की वेटिंग सूची जारी की है ।

Emrs waiting list



नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स ( NESTS) द्वारा जारी EMRS Staff Selection Exam 2023  ( ESSE 2023 ) Notification 🔔 के पॉइंट नंबर (i) के अनुसार पोस्टवाइज वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी। 


EMRS Waiting List 2023 आएगी कि नहीं?


इसमें यह भी कहा गया है कि प्रत्येक पद के लिए 10 - 10 % वेटिंग लिस्ट आएगी। इसे इसप्रकार समझते है  - मान लीजिए EMRS PGT और EMRS TGT के लिए कुल वेकन्सी क्रमशः 1000 और 1200 है तो इनके लिए क्रमश 100 और 120 कैंडिडेट की वेटिंग लिस्ट निकलेगी।



EMRS Waiting List कब तक वैलिड रहेगा


यह वेटिंग लिस्ट एक साल के लिए मान्य रहेगा। इस दौरान जो पद ख़ाली होंगे उसे वेटिंग लिस्ट वाले कैंडिडेट से भरा जाएगा। NESTS ने इसमें यह नहीं बताया है कि आरक्षण कैसे डिसाइड होगा। 


EMRS Cut off  से कितने कम अंक वालों को मौक़ा मिल सकता है


ये इस बात पर निर्भर करेगा कि किसी पद के लिए जॉइनिंग के बाद कितनी सीटें ख़ाली रहती है या एक साल में कितने लोग रिजाइन करते है। कट से 1-2 अंक से चूकने वालों को मौक़ा मिल सकता है। वेटिंग लिस्ट में जिन कैंडिडेट्स के रैंक अच्छी होगी उनके ज़्यादा चांस रहेंगे।

(getCard) #type=(post) #title=(You might Like)


EMRS Waiting List कब आएगी

EMRS Waiting List 2023

एक आरटीआई के जवाब देते हुए NESTS ने कहा है कि EMRS Recruitment 2023 की जॉइनिंग प्रक्रिया अभी चल रही है। ESSE 2023 की जॉइनिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही वेटिंग लिस्ट जारी की जा सकती है। फ़िलहाल NESTS ने सलेक्टेड कैंडिडेट को जॉइनिंग हेतु अंतिम अवसर दे दिया है। इसके बाद ख़ाली बचे पदों का आकलन किया जाएगा। उसके बाद ही EMRS वेटिंग लिस्ट निकाली जाएगी। उम्मीद है कि बाक़ी पदों के लिए जल्द वेटिंग लिस्ट आ जाए।



निष्कर्ष 


जो लोग EMRS Exam 2023 में सेलेक्शन पाने से चूक गए कृपया EMRS Recruitment 2024 की तैयारी शुरू कर दें। वेटिंग लिस्ट के इंतज़ार में समय बर्बाद न करे। जब वेटिंग लिस्ट आएगी तब देखें लेकिन आपकी तैयारी रुकनी नहीं चाहिए।


ज्ञानालय सामान्य हिंदी 


📚 EMRS Hostel Warden Hindi

📚 EMRS TGT Exam General & Regional Hindi

📚 EMRS JSA General Hindi: इएमआरएस जेएसए सामान्य हिंदी 


इन्हें भी जाने


📚 EMRS Recruitment 2024 की वेकन्सी कब आएगी


📚 EMRS Classes - YouTube Lecture 


📚 EMRS Study Materials - Gyanalay 


📚 EMRS Family Telegram Channel 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!