जी नमस्कार दोस्तों!! EMRS Exam में आपका स्वागत है । इस ब्लॉग में हम EMRS SSA अर्थात् सीनियर सिक्रेट्रेट असिस्टेंट के कार्य, कर्तव्य और शक्तियों को चर्चा करेंगे।
EMRS SSA
नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTs) के अनुसार EMRS स्कूलों में SSA की डायरेक्ट भर्ती नहीं होती है बल्कि EMRS JSA ही प्रमोट होकर SSA बनेंगे। EMRS JSA Recruitment 2024
Duties of EMRS SSA
वरिष्ठ सचिवालय सहायक (एसएसए) के कर्तव्य
🇮🇳 एसएसए नकदी (यदि कोई हो) को संभालने, रोकड़ बही और बहीखाता बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होगा
🇮🇳 ईएमआरएस खातों की कैश बुक का रखरखाव और वाउचर फ़ाइलें और प्रविष्टियों का मिलान कराना।
🇮🇳 ईएमआरएस का वार्षिक खाता बही तैयार करना।
🇮🇳 ईएमआरएस के मेस खाते का रखरखाव।
🇮🇳 स्टॉक रजिस्टर और आरओ को वार्षिक सत्यापन रिपोर्ट जमा करना।
🇮🇳 वेतन बिल आदि तैयार करना।
🇮🇳 प्रधानाध्यापक एवं लेखाकार को प्रशासनिक, सचिवीय और टाइपिंग कार्य में आवश्यक सहायता प्रदान करना।
🇮🇳 एसएसए कार्यालय रिकॉर्ड भी रखेगा और बनाए रखेगा।
🇮🇳 फ़ाइलें, रजिस्टर आदि उचित तरीके से रखना
🇮🇳 मुनीम एसएसए के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण के तहत काम करेगा.
🇮🇳 वाइस प्रिंसिपल और प्रिंसिपल द्वारा सौंपा गया कोई अन्य कर्तव्य।
ज्ञानालय सामान्य हिंदी
📚 EMRS Hostel Warden Hindi
📚 EMRS TGT Exam General & Regional Hindi
📚 EMRS JSA General Hindi: इएमआरएस जेएसए सामान्य हिंदी
इन्हें भी जाने
✅ EMRS JSA Question Paper 2023
Regards