जी नमस्कार दोस्तों !! www.emrsexam.com में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग में हम EMRS Recruitment 2025 की चर्चा करेंगे। EMRS Phase 2 Vacancy कब आएगी, कब इसका नोटिफिकेशन जारी होगा इन सबके बारे हम जानेंगे। तो चलिए शुरू करते है।
(toc) #title=(Table of Content)
EMRS Recruitment 2025
वर्ष 2023 में जनजातीय मंत्रालय ने संसद में लिखित रूप में उत्तर दिया था कि देश के EMRS स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के 38800 पद ख़ाली है। इन पदों को चरणवार तरीक़े से तीन साल में भरे जाएँगे। यह भर्ती राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) द्वारा की जाएगी। EMRS Phase 1 भर्ती का विज्ञापन NESTS द्वारा जुलाई 2023 में जारी किया गया था।
(getCard) #type=(download) #title=(EMRS_Notification_2023.PDF) #info=(2mb) #button=(Download)
जिसमें 10000 से अधिक पदों की वेकन्सी निकली थी। जिसकी भर्ती प्रकिया पूरी हो चुकी है।
![]() |
PIB |
अब प्रश्न उठता है कि EMRS Phase 2 वेकन्सी या ये कहे कि EMRS Recruitment 2024 का विज्ञापन कब आएगा। कुछ लोग कह रहे है कि इस साल वेकन्सी नहीं आएगी। लेकिन उम्मीद है कि EMRS Phase 2 की वेकन्सी इस साल के मध्य में आएगी । इसकी पुष्टि जनजातीय मंत्रालय द्वारा संसद में दिये गये एक नए जवाब से होती है। PIB से प्राप्त सूचना से अनुआर जल्द EMRS Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन आ सकता है। इस संबंध में जनजातीय मंत्रालय ने एक ट्वीट भी किया था ।
![]() |
PIB |
EMRS Exam FAQ
प्रश्न. EMRS Recruitment 2025 की वेकन्सी कब आएगी?
उत्तर. EMRS Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन इस साल मध्य में आ सकती है ।
प्रश्न. EMRS Phase 2 Vacancy की नोटिफिकेशन कहाँ मिलेगी?
उत्तर. NESTS की वेबसाइट पर। आपका EMRS के सारे अपडेट www.emrsexam.com पर भी पा सकते है।
प्रश्न. EMRS Recruitment 2025 में कितनी वेकन्सी होगी?
उत्तर. टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को मिलाकर 10000 से अधिक पदों पर भर्ती हो सकती है।
प्रश्न. क्या EMRS Exam में निगेटिव मार्किंग होती है?
उत्तर. हाँ!! Know More - निगेटिव मार्किंग कैसे और कितना होगा?
प्रश्न. EMRS एग्जाम ऑनलाइन होगा कि ऑफलाइन?
उत्तर. ऑफलाइन
(getCard) #type=(post) #title=(You might Like)
प्रश्न. EMRS एग्जाम पैटर्न और सिलेबस क्या होता है?
उत्तर. EMRS PGT Exam Pattern & Syllabus
EMRS TGT Exam Pattern & Syllabus
प्रश्न. EMRS एग्जाम में क्या क्या पूछा जाता है?
उत्तर. सामान्य अध्ययन, करंट अफ़ेयर्स, रीजनिंग, कंप्यूटर, पद संबंधी प्रश्न, विषय विशेष, हिन्दी अंग्रेज़ी, क्षेत्रीय भाषा।
और कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें!
ज्ञानालय सामान्य हिंदी
📚 EMRS Hostel Warden Hindi
📚 EMRS TGT Exam General & Regional Hindi
📚 EMRS JSA General Hindi: इएमआरएस जेएसए सामान्य हिंदी
Regards
Phase 2 vacancy kab aayegi
जवाब देंहटाएं