EMRS Principal Recruitment 2024 - EMRS Principal Exam Pattern And Syllabus 2024

Gyanalay
By -
0
Emrs principal recruitment 2024


जी नमस्कार दोस्तों !! EMRS Exam में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग में हम EMRS प्रिंसिपल एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की चर्चा करेंगे। इसके साथ ही EMRS प्रिंसिपल के लिए शैक्षिक योग्यता, वेतन, पिछले वर्ष का प्रश्न पत्र, कट ऑफ आदि के बारे में भी जानेंगे।

(toc) #title=(Table of Content)

EMRS Principal 


NESTS की विज्ञप्ति के अनुसार देश भर में EMRS प्रिंसिपल के कुल 740 पद स्वीकृत है। पिछले वर्ष 303 प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती की जा चुकी है। आने वाले नोटिफिकेशन में EMRS प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती हो सकती है। जानिए EMRS Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन कब आएगा।

Emrs principal vacancy

EMRS Principal Eligibility Criteria 


आवश्यक शैक्षिक योग्यता

1. मास्टर डिग्री
2. B.Ed डिग्री

अनुभव

वाइस प्रिंसिपल/पीजीटी/टीजीटी के रूप में 12 साल का अनुभव होना चाहिए। जिसमें पीजीटी या वाइस प्रिंसिपल के रूप में कम से कम 4 साल काम किया हो।

Emrs principal eligibility criteria

EMRS Principal Age Limit 


EMRS Principal बनने के लिए अधिकतम उम्र 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन SC, ST, OBC और EMRS कर्मी को छूट मिल सकती है।

EMRS Principal Salary 


EMRS प्रिंसिपल को लेवल 12 पे मेट्रिक्स मिलेगा। इनकी सैलरी 78800 - 209200 ₹ होगी।

Emrs principal salary

EMRS Principal Exam Pattern 


EMRS प्रिंसिपल का एग्जाम दो चरणों में होता है। एक लिखित परीक्षा और दूसरा साक्षात्कार। 

१. EMRS प्रिंसिपल लिखित परीक्षा - इस परीक्षा में बहुविकपीय 130 प्रश्न सामान्य तथा 20 प्रश्न भाषा से पूछे जाएँगे। परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर सीट पर होती है। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है। इस प्रकार पूरा प्रश्न पत्र 150 अंक का होता है। इसके लिए तीन घंटे का समय मिलता है। ।। EMRS Principal Cut off 2023 । । यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है। हर ग़लत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिये जाते है। ✅EMRS Negative Marking Strategy ।। 

२. EMRS प्रिंसिपल साक्षात्कार - जो कैंडिडेट लिखित परीक्षा पास करते है उनका साक्षात्कार होता है। साक्षात्कार 40 अंक का होता है। ।। Download EMRS Principal Question Paper 2023 


EMRS प्रिंसिपल के पेपर को 5 भागो में बाँटा गया है।

१. रीजनिंग और न्यूमेरिक एबिलिटी - 10 प्रश्न
२. जनरल अवेयरनेस - 20 प्रश्न
३. भाषा - हिन्दी और अंग्रेज़ी - 10-10 प्रश्न
४. ऐकडेमिक और रेजिडेंशियल आस्पेक्ट - 50 प्रश्न
५. एडमिनिस्ट्रेशन और फ़ायनेस - 50 प्रश्न


Emrs principal exam pattern 2024

EMRS Principal Syllabus 


EMRS प्रिंसिपल सिलेबस 2024
Emrs principal syllabus

Regards
EMRS Classes 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!