EMRS Classes |
जी नमस्कार दोस्तों!! www.emrsexam.com में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग में हम EMRS Cut off 2023 की चर्चा करेंगे। इसमें हम EMRS Cut off 2023 का पदवार, विषयवार, तथा केटेगरीवाइज विश्लेषण करेंग तथा यह भी जानने का प्रयास करेंगे कि EMRS Expected Cut off 2024 क्या हो सकता है। तो चलिए शुरू करते है।
(toc) #title=(Table of Content)
EMRS Cut off 2023
EMRS Staff Selection Exam 2023 (ESSE 2023) का फाइनल कट ऑफ मार्क NESTS द्वारा जारी किया जा चुका है। NESTS ने EMRS प्रिसिपल, PGT, TGT, हॉस्टल वार्डन, लैब अटेंडेंट, JSA, अकाउंटेंट तथा लाइब्रेरियन का केटेगरीवार कट ऑफ अंक अपने वेबसाइट पर अपलोड किया था। यहाँ यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि EMRS में निगेटिव मार्किंग भी है।
EMRS Principal Cut off 2023
वर्ष 2023 में EMRS प्रिंसिपल के 303 पदों के लिए भर्ती निकली थी। इसके लिए 150 अंकों की लिखित परीक्षा तथा 40 नंबर का इंटरव्यू था। EMRS Principal का कैटेगरी वाइज कट ऑफ नीचे इमेज में दिया गया है।
EMRS JSA Cut off 2023
ESSE 2023 में JSA के लिए 759 वेकन्सी निकली थी। इसके लिए 130 अंकों की परीक्षा हुईं थी। सामान्य केटेगरी में 130 में से 101.25 अंक लाने वालों का सेलेक्शन स्किल टेस्ट के लिये हुआ था। अन्य केटेगरी की कट ऑफ़ ऊपर इमेज में दी गई है। Download EMRS JSA Precious Year Question Paper.
EMRS Lab Attendant Cut off 2023
EMRS Lab Attendant के लिए 373 पद निकले थे। इसके लिए 120 नंबर का एक पेपर हुआ था। सामान्य केटेगरी/अनारक्षित केटेगरी में 120 में से 93.25 अंक कट ऑफ गई थी। बाक़ी केटेगरी की कट ऑफ फोटो में दी गई है।
EMRS Accountant Cut off 2023
वर्ष 2023 में EMRS अकाउंटेंट की 361 वेकन्सी निकली थी। इसके लिए 130 अंक का एक पेपर हुआ था। इसकी अनारक्षित श्रेणी में कट ऑफ 96.50 अंक गई थी।
EMRS Hostel Warden Cut off 2023
ESSE 2023 में पुरुष हॉस्टल वार्डन की 335 तथा महिला हॉस्टल वार्डन की 334 वेकन्सी निकली थी। इसके लिए 120 अंक की लिखित परीक्षा हुई थी। महिला पुरुष का कट ऑफ फ़ोटो में देख सकते है।
EMRS Hostel Warden Exam Pattern and Syllabus
EMRS PGT Cut off 2023
वर्ष 2023 में सभी विषयों को मिलाकर 2266 वेकन्सी निकली थी। इसका कट ऑफ 130 अंकों पर बनी है। विषय वार और कैटेगरी वार डाउनलोड करें।
(getCard) #type=(download) #title=(EMRS_PGT_Cutoff.PDF) #info=(1mb) #button=(Download)
EMRS PGT Exam Pattern & Syllabus
EMRS TGT Cut off 2023
वर्ष 2023 में TGT की 5660 वेकन्सी निकली थी।
इसके लिए 150 अंकों की परीक्षा हुई थी लेकिन कट ऑफ 120 नंबर पर ही बना है। (EMRS TGT के बारे में अधिक जाने) विषयवार कट डाउनलोड करें
(getCard) #type=(download) #title=(EMRS_TGT_Cutoff.PDF) #info=(1mb) #button=(Download)
EMRS Librarian Cut off 2023
ऊपर इमेज देखें
(getCard) #type=(post) #title=(You might Like)
EMRS Expected Cut off 2024
इसकी चर्चा हम अगले ब्लॉग में करेंगे।
ज्ञानालय सामान्य हिंदी
📚 EMRS Hostel Warden Hindi
📚 EMRS TGT Exam General & Regional Hindi
📚 EMRS JSA General Hindi: इएमआरएस जेएसए सामान्य हिंदी
Regards
EMRS Hostel Warden male Expected cut off 2024 bataiye
जवाब देंहटाएंVery nice analysis of cut off marks
जवाब देंहटाएं