ईएमआरएस परीक्षा में ये गलती पड़ेगी भारी
जी नमस्कार दोस्तों !! EMRS Exam में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग हम उन ग़लतियों की चर्चा करेंगे जिनके कारण EMRS Recruitment 2023 में बहुत सारे कैंडिडेट बाहर हुए। ये ऐसे कॉमन मिस्टेक्स है जिनसे बचकर आप EMRS Recruitment 2024 में सेलेक्शन पा सकते है। तो आइए शुरू करते हैं।
(toc) #title=(Table of Content)
परीक्षा से पूर्व होने वाली ग़लतियाँ
इसमें ऐसी ग़लतियाँ आती है जो EMRS एग्जाम के लिए आवेदन करने से लेकर परीक्षा देने से पहले अभ्यर्थियों द्वारा की जाती है।
1. EMRS के लिए आवेदन करने से पूर्व नेस्ट्स की आधिकारिक विज्ञप्ति ध्यानपूर्व न पढ़ना।
2. आवेदन करने से पूर्व कट ऑफ तिथि तक सभी शैक्षिक योग्यताएँ, आरक्षण सर्टिफिकेट आदि आवश्यक दस्तावेज ज़रूर देख ले।
4. एग्जाम सेंटर भरने से पहले अपनी सुविधा ज़रूर देख लें।
5. जिस पद के लिए क्षेत्रीय भाषा का चयन करना हो, सावधानीपूर्वक करे।
6. संपूर्ण सिलेबस की तैयारी करे। किसी सेक्शन को छोड़े नहीं।
7. निगेटिव मार्किंग है, इसे ध्यान रखकर तैयारी करे।
8. मॉक प्रैक्टिस ज़रूर करे।
9. जिसमें भाषा क्वालिफ़ाइंग है, उसकी तैयारी ठीक से करे।
10. रिवीजन न करना।
EMRS एग्जाम में ये गलती मत करना
1. ओएमआर शीट में गोला सावधानीपूर्वक भरे।
2. निगेटिव मार्किंग को ध्यान में रखकर परीक्षा दे। क्वालिफ़ाइंग सेक्शन में ज़्यादा सावधानी बरते।
3. परीक्षा में दिमाग़ को शांत रखें। मन की सुने।
(getCard) #type=(post) #title=(You might Like)
5. अनावश्यक तुक्के बाज़ी से बचे।
6. ख़ुद पर भरोसा रखे।
7. समय का ध्यान रखें। जो प्रश्न न आए उसे छोड़ दें।
EMRS परीक्षा के बाद की जाने वाली ग़लतियाँ
1. जातिप्रमाण पत्र, NOC, मेडिकल सर्टिफिकेट, EWS आदि सही फॉर्मेट, सही अथॉरिटी या समय रहते न बनवा पाना।
2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय आवश्यक दस्तावेज न ले जाना।
3. DV के लिए सही समय से उपस्थित न होना।
4. जॉइनिंग के लिये सही समय और स्थान पर उपस्थित न होना।
इन्हें भी जाने
EMRS Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन का आएगा
EMRS Previous Year Cut off Marks
Regards
बहुत अच्छी तरह से बताया। मुझसे भी यही गलती हुई थी। भाषा में फेल । कट ऑफ में पास
जवाब देंहटाएंBahut achha
जवाब देंहटाएं