जी नमस्कार दोस्तों ! EMRS Exam ( www.emrsexam.com ) में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग में हम NESTS EMRS Leave Rules की चर्चा करेंगे।इसमें हम जानेंगे कि EMRS Teaching और Non Teaching Staff को कितनी छुट्टी और कौन सी छुट्टी मिलती है। आइए शुरू करते है।
(toc) #title=(Table of Content)
EMRS Leave Rules
National Education Society For Tribal Students (NESTS) ने EMRS स्टाफ़ को वेकेशन की ज़रूरत के हिसाब से दो ग्रुप में बाँट दिया दिया है । १. EMRS Vacation Staff २. EMRS Non Vacation Staff. दोनों ग्रुप को अलग अलग संख्या में छुट्टी मिलती है।
Leave Rules For Vacation Staff
वेकेशन स्टाफ में सभी टीचर, लैब अटेंडेंट, स्टाफ नर्स, कैटरिंग असिस्टेंट, कुक और मेस हेल्पर शामिल है। इन सभी को वेकेशन की छुट्टी मिलती है इसलिए इन्हें छुट्टी कम मिलेगी। इन सभी को प्रत्येक ऐकडेमिक कैलेंडर में 10 EL, 8 CL, 14 National Holiday तथा 3 दिन राज्य के अनुसार छुट्टी मिलेगी। EMRS Staff को कितने दिन की वेकेशन मिलती है जानने के लिए Click Here करें।
Leave Rules For Non Vacation Staff
EMRS वेकेशन स्टाफ को छोड़कर सभी को नॉन वेकेशन स्टाफ में शामिल किया है। इन सबको वेकेशन नहीं मिलेगा इसलिए इन्हें छुट्टियाँ ज़्यादा दी गई है। इन सबको 30 EL, 20 HPL, 2 RH, 8 CL, 14 National Holiday और 3 राज्य अवकाश मिलेगा। इन सभी पर Central Civil Services (Leave) Rules, 1972 लागू होगा।
(getCard) #type=(post) #title=(You might Like)
Download Central Civil Service Rules 1972
(getCard) #type=(download) #title=(ccl_rules-1972.pdf) #info=(2mb) #button=(Download)
Terms
EL - Earned Leave (उपार्जित अवकाश)
CL - Causal Leave (आकस्मिक अवकाश)
HPL - Half Pay Leave
RH- Restricted Holiday
अवकाश के लिए किसे करें आवेदन
EMRS Principal 30 दिन तक किसी भी प्रकार का अवकाश दे सकता है। 30 दिन से अधिक अवकाश के लिए द्वारा उचित माध्यम स्टेट सोसाइटी को आवेदन करना होगा।
अवकाश के लिए कैसे लिखें आवेदन
आकस्मिक अवकाश (CL) के लिए आवेदन
किसी और और जानकारी के लिए कमेंट करें