EMRS Waiting List 2023
जी नमस्कार दोस्तों ! इस ब्लॉग में हम EMRS Waiting List के बारे में जानेंगे। हम जानेंगे कि EMRS Waiting list आएगी की नहीं। EMRS Waiting List आएगी तो कब आएगी।तो चलिए शुरू करते हैं।
(toc) #title=(Table of Content)
EMRS Recruitment 2023 का फाइनल रिजल्ट आ चुका है। सलेक्टेड कैंडिडेट्स की जॉइनिंग चल रही है। अब जो एस्पिरेंट कट ऑफ से कुछ अंकों से रह गए है उन्हें EMRS Waiting List का बेसब्री से इंतज़ार है। इनकी उम्मीद की किरण EMRS Waiting List से है। अब सवाल ये उठता है कि क्या EMRS Waiting List आएगी?
क्या EMRS Waiting List आएगी?
इसका उत्तर है हाँ EMRS Waiting List आएगी। EMRS Notification 2023 के बिंदु संख्या (i) में साफ़ साफ़ लिखा है कि कुल पद का 10% वेटिंग लिस्ट आएगी। यह वेटिंग लिस्ट हर पद के लिए अलग अलग आएगा । मान लीजिए EMRS TGT के 3000 और EMRS PGT के 2000 पद थे तो EMRS TGT और PGT की वेटिंग लिस्ट में क्रमशः 300 और 200 बच्चों के नाम निकालेंगे। यह वेटिंग लिस्ट नेस्ट्स अपने पास एक साल तक रखेगा। इस दौरान जितनी सीटें ख़ाली होंगी वेटिंग लिस्ट से भारी जाएँगी।
www.emrsexam.com |
EMRS Waiting List कब आएगी?
EMRS Recruitment 2023 में सबकी जॉइनिंग होने के बाद वेटिंग लिस्ट आने की उम्मीद है। EMRS Principal की वेटिंग लिस्ट आ चुकी है । बाक़ी कि १-२ महीने में वेटिंग लिस्ट आ सकती है।
EMRS Waiting List कहाँ से डाउनलोड करें
EMRS Waiting List NESTS की ऑफिसियल वेबसाइट www.emrs.tribal.gov.in पर जारी की जाएगी।
EMRS Waiting List में किसका सेलेक्शन हो सकता है?
EMRS Waiting List में टॉप रैंक वाले कैंडिडेट्स को सिलेक्शन मिल सकता है। जिन कैंडिडेट्स के कट ऑफ से 1-2 अंक कम है उनके नाम वेटिंग लिस्ट में आ सकते है।