👉EMRS TGT Exam Pattern
जी नमस्कार दोस्तों ! इस ब्लॉग में हम EMRS TGT Exam Pattern की चर्चा करेंगे। वर्ष 2023 में NESTS ने EMRS TGT की वेकन्सी निकली थी और इस वर्ष भी EMRS TGT की वेकन्सी आने की उम्मीद है। तो चलिए EMRS TGT Exam Pattern की चर्चा करते हैं। इस ब्लॉग में हम सिर्फ़ EMRS TGT Exam Pattern को विस्तार से जानेंगे। EMRS TGT Syllabus की चर्चा हम पहले कर चुके है।
(toc) #title=(Table of Content)
EMRS TGT Exam Pattern
EMRS TGT Exam में एक प्रश्नपत्र होता है। इसमें 150 प्रश्न होते है। हर प्रश्न एक अंक का होता है। इस प्रकार संपूर्ण प्रश्न पत्र 150 अंक का होता है। इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि भाषा का सेक्शन क्वालिफ़ाइंग है। भाषा में 10-10 अंक के हिन्दी, अंग्रेज़ी और क्षेत्रीय भाषा से प्रश्न आते है। इस प्रकार भाषा से कुल 30 प्रश्न आते है। प्रत्येक भाषा में मिनिमम 40% अंक लाना अनिवार्य है। भाषा के प्रत्येक सेक्शन में फिर चाहे वह हिन्दी, अंग्रेज़ी या क्षेत्रीय भाषा हो, तीनों में अलग अलग क्वालीफाई करना ज़रूरी। भाषा में क्वालीफाई ना कर पाने की स्थिति में कैंडिडेट मेरिट से बाहर हो जाये चाहे उसके मार्क कट ऑफ से ज़्यादा ही क्यों न हो। दूसरी बात यह कि भाषा के 30 अंक मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। इस प्रकार मेरिट सर्फ 120 अंक में बनेंगी।
EMRS TGT Exam Pattern |
इन्हें भी जाने
Frequently Asked Questions
Q. EMRS TGT की अगली भर्ती कब आएगी?
A. अगस्त 2024 में आने की उम्मीद है।
Q. EMRS TGT Exam ऑनलाइन होगा कि ऑफलाइन?
A. ऑफलाइन ओएमआर सीट पर ।
Q. क्या EMRS TGT Exam में निगेटिव मार्किंग है?
A. हाँ हर ग़लत उत्तर पर 0.25 अंक करेंगे।
Q. EMRS TGT का पेपर कितने घंटे का होगा?
A. 3 घंटे
Q. क्या EMRS TGT Exam में इंटरव्यू होता है?
A. नहीं
Q. क्या EMRS TGT Exam में भाषा का सेक्शन क्वालिफ़ाइंग है?
A. हाँ तीनों भाषा हिन्दी, अंग्रेज़ी और क्षेत्रीय भाषा में अलग अलग कम से कम 40% अंक लाना अनिवार्य है।
Q. EMRS TGT Exam में कितने पेपर होते है?
A. एक पेपर होता है।
Q. EMRS TGT Exam कुल कितने अंक का होता है?
A. 150 अंक लेकिन मेरिट 120 अंक में बनती है?