EMRS PGT Exam Pattern 2024 - क्या हुए है नए बदलाव

Gyanalay
By -
0

EMRS PGT Exam Pattern 2024


(toc) #title=(Table of Content)



जी नमस्कार दोस्तों ! EMRS Exam  www.emrsexam.com  में आपका स्वागत है । इस ब्लॉग में हम EMRS PGT Exam Pattern की चर्चा करेंगे। हम जानेंगे कि EMRS PGT Exam का पैटर्न क्या है, इसमें कितने सेक्शन होते है और EMRS PGT की तैयारी कैसे करें कि सफलता मिल  जाये। तो आइए शुरू करते है।



EMRS PGT Exam Pattern
EMRS PGT Exam Pattern

EMRS PGT  Exam Pattern 2024


नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रत्येक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (EMRS) में 12 पीजीटी के पद स्वीकृत किए है। पूरे देश में 740 EMRS स्कूलों की स्थापना की जा रही है। इस प्रकार EMRS में कुल 8880 PGT के पद स्वीकृत किए गए है। EMRS Recruitment 2023 में 2250 से अधिक पीजीटी के पदों पर भर्ती की जा चुकी है। अभी भी EMRS में पीजीटी के बहुत सारे पद ख़ाली है जो आने वाली वेकन्सी से भरी जाएँगी।



EMRS PGT Recruitment 2024

Previous Vacancy 


Emrs pgt phase 2 Vacancy

EMRS PGT Vacancy 2023


EMRS PGT में एक पेपर होता है। यह पेपर 3 घंटे का होता है। इसमें कुल 150 प्रश्न आते है। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है। इस प्रकार पूरा प्रश्नपत्र 150 अंकों का होता है EMRS PGT एग्जाम ऑफलाइन होता है और इसमें सभी प्रश्न MCQ टाइप के होते है। यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह कि EMRS PGT Exam में निगेटिव मार्किंग होती है। प्रत्येक ग़लत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाते है।


Emrs pgt exam pattern

EMRS PGT Exam Pattern


EMRS PGT Exam में 6 सेक्शन होते है। 


1. जनरल अवेयरनेस और करंट अफ़ेयर्स 

2. रीजनिंग एबिलिटी 

3. कंप्यूटर 

4. टीचिंग एप्टीट्यूड 

5. डोमेन नॉलेज इसमें A. विषय विशेष B. पैडेगॉजी C. NEP 2020 शामिल है तथा 

6. भाषा दक्षता इसमें (१) हिन्दी (२) अंग्रेज़ी आता है। 


भाषा का सेक्शन क्वालिफ़ाइंग है। इसमें हिन्दी और अंग्रेज़ी में अलग अलग कम से कम 40% अंक लाना अनिवार्य है। इसके अंक कट ऑफ में शामिल नहीं होंगे। अतः आपकी मेरिट 130 अंकों में बनेगी।


EMRS PGT Syllabus 


EMRS PGT Recruitment FAQs


Q. EMRS PGT Phase 2 Vacancy कब आएगी?

A. EMRS PGT Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन जल्द आने की उम्मीद है।






Q. EMRS PGT Recruitment 2024 में कितनी वेकन्सी आ सकती है।

A. 2500 के आप पास


EMRS Recruitment 2024 Update 


Q. क्या EMRS PGT Exam में इंटरव्यू होता है? 

A नहीं






Q. क्या EMRS PGT Exam में निगेटिव मार्किंग होती है?

A. हाँ






Q. EMRS PGT Exam ऑनलाइन होता है कि ऑफलाइन?

A. ऑफलाइन


Q. EMRS PGT Exam में किस प्रकार के प्रश्न आते है?

A. ऑब्जेक्टिव MCQ


Q. EMRS PGT Exam में कितने पेपर होते है?

A. एक पेपर जिसमें 6 सेक्शन होते है।


Q. EMRS PGT Exam कितने अंकों का होता है?

A. 150


Q. EMRS PGT Exam में मेरिट लिस्ट कितने अंक में बनती है?

A. 130 अंक में


Q. क्या EMRS PGT Exam में भाषा दक्षता क्वालिफ़ाइंग है?

A. हाँ 


Q. EMRS PGT एग्जाम में भाषा दक्षता को क्वालीफाई करने के लिए कितने प्रतिशत अंक लाने होंगे?

A. सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेज़ी में अलग अलग कम से कम 40% अंक लाना अनिवार्य है।


Q. क्या EMRS PGT Exam में भाषा दक्षता का अंक मेरिट में जुड़ेगा?

A. नहीं


Q. क्या EMRS PGT Exam में भाषा दक्षता में फेल होने पर भी सेलेक्शन हो सकता है?

A. नहीं, बाक़ी कॉपी चेक नहीं होगी


Q. क्या भाषा दक्षता में भी निगेटिव मार्किंग होगी?

A. हाँ


Q. EMRS PGT Exam में कितना समय मिलता है?

A. 3 घंटे


Q. क्या भाषा दक्षता का अंक मेरिट में जुड़ेगा?

A. नहीं



इन्हें भी जाने


EMRS Principal Recruitment 

EMRS PGT Recruitment 

EMRS TGT Recruitment 

EMRS JSA Vacancy 

EMRS Hostel Warden

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!