EMRS Negative Markingईएमआरएस में निगेटिव मार्किंग से कैसे बचे ?
जी नमस्कार दोस्तों! इस ब्लॉग में हम EMRS Negative Marking Strategy के बारे जानेंगे। EMRS Recruitment Exam में सिलेक्शन लेने के लिए निगेटिव मार्किंग के लिये रणनीति बनाना ज़रूरी है । जैसा कि हम जानते है EMRS Exam में निगेटिव मार्किंग होती है। निगेटिव मार्किंग EMRS Teaching और EMRS Non Teaching दोनों की भर्ती परीक्षा में होती है। अतः इसके के लिये पहले से रणनीति बनाना जरूरी है।
EMRS के सभी एग्जाम फिर चाहे वह प्रिंसिपल की हो या प्यून की, सभी में निगेटिव मार्किंग होती है। EMRS में प्रत्येक सही उत्तर होने पर एक अंक मिलते है जबकि हर ग़लत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिया जाता है।
EMRS Recruitment 2024 : Negative Marking
यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि EMRS TGT में भाषा का सेक्शन क्वालिफ़ाइंग है जिसमें कम से कम 40% अंक लाना अनिवार्य है। EMRS TGT Recruitment 2023 में निगेटिव मार्किंग की वजह से भाषा का सेक्शन क्वालीफाई नहीं कर पाये थे और बाहर हो गए थे जबकि उनके अंक कट ऑफ से ज़्यादा थे। बाक़ी और पोस्ट जैसे प्रिंसिपल पीजीटी हॉस्टल वार्डन जेएसए आदि के लिए निगेटिव मार्किंग है लेकिन वे क्वालिफ़ाइंग नहीं है।
EMRS Exam Negative Marking Strategies
नेगेटिव मार्किंग से दो तरह के छात्रों को नुकसान होता है। पहले वे जो नेगेटिव मार्किंग से बहुत डरते हैं और दूसरे वे जो इसे बहुत हल्के में लेते हैं। दोनों तरह के छात्र प्रायः कट ऑफ से पीछे रह जाते हैं। दोनों समस्याओं का समाधान मध्यम मार्ग है। नेगेटिव मार्किंग से न तो बहुत डरने की जरूरत है और न ही सिर्फ तुक्केबाजी करने की।
EMRS Negative Marking : Elimination Method
सावधानी: अति उत्साह से बचे। अक्सर 4 से 5 सही उत्तर थोड़ी सी असावधानी से गलत हो जाते हैं। इसलिए प्रश्न दो बार और अंत तक पढ़े। सभी विकल्पों पर ध्यान दें। विकल्प A को सजगता से चुने। कभी कभी MESTS इसका प्रयोग चारे के रूप में करता है।
2. वे प्रश्न जिनके बारे में कुछ न पता हो उसे छोड़ देना ही समझदारी है। फिर भी प्रश्न और विकल्पों को ध्यान से पढ़े शायद कोई आईडिया या लिंक मिल जाए।
3. अब उन प्रश्नों की बारी है जिनके उत्तर तो नहीं आते लेकिन इतना पता होता है की कौन सा विकल्प सही नहीं है। कभी कभी दो विकल्पों में तो कभी कभी तीन विकल्पों में मामला अटकता है।
ऐसे प्रश्नों को हल करना चाहिए। यहाँ तुक्का लगाने है कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि नेट लाभ होगा। बस EMRS TGT में विशेष सावधानी बरते।
4. EMRS Exam में टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान रखें।
अक्सर देखा जाता है कि जो उत्तर दिमाग में सबसे पहले आता है उसके सही होने की सबसे ज्यादा संभावना रहती है। जब हम पहले चुने हुए विकल्पों में बदलाव करते हैं तो अक्सर उत्तर गलत हो जाता है। अतः मन की सुने। अंतिम समय में, पहले चुने विकल्पों में कोई बदलाव तक करें जब आपके पास प्रबल तर्क हो। अंतिम बात, OMR में गोलियाते समय हड़बड़ी न करें नहीं तो एक दो प्रश्नों का नुकसान उठाना पड़ सकता है।