EMRS Librarian Eligibility, Syllabus, Exam Pattern

Gyanalay
By -
0

EMRS Librarian 

जी नमस्कार दोस्तों ! www.emrsexam.com में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग में हम EMRS Librarian Exam के बारे में चर्चा करेंगे। इसमें हम EMRS Librarian Eligibility, Exam Pattern और Syllabus आदि के बारे में जानेंगे।


(toc) #title=(Table of Content)


EMRS librariyaan, EMRS librariyon, EMRS librarian


What is EMRS


EMRS अर्थात् एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल ( एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ) जनजातीय बच्चों को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक मुफ़्त आवासीय शिक्षा प्रदान करने हेतु जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरे देश में विकसित किए जा रहे है। इन स्कूलों के प्रबंधन और नियमन के राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) की स्थापना की गई है।


EMRS librarian recruitment 2024

EMRS Librarian Vacancy 


वर्ष 2023 में EMRS लाइब्रेरियन की 369 वेकन्सी निकली थी जिसकी भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वर्ष 2024-25 में भी EMRS लाइब्रेरियन की भर्ती आने की उम्मीद है।



EMRS Librarian Eligibility 


EMRS TGT Librarian का फॉर्म भरने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में स्नातक की डिग्री या स्नातक के साथ लाइब्रेरी साइंस में एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।


EMRS Librarian Eligibility


EMRS Librarian Age Limit


EMRS Librarian के लिए उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र में छूट केंद्र सरकार के नियमों के अधीन मिलेगी।


EMRS Librarian Salary


EMRS Librarian को लेवल 7 वेतनमान मिलता है। इनको 44900- 142400 ₹ सैलरी मिलती है। इसके साथ ही आवास, TA DA आदि भत्ते भी मिलते है।


EMRS librarian salary


EMRS Librarian Exam Pattern


EMRS librarian exam pattern


इसका एग्जाम पैटर्न EMRS TGT की तरह ही है। इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए Click करें।



Download EMRS Librarian Syllabus 


(getCard) #type=(download) #title=(EMRS_Librarian_Syllabus.PDF) #info=(2mb) #button=(Download)


EMRS Librarian Duties 


EMRS Librarian को पुस्तकालय का प्रबंधन करना होना है। पुस्तकों का चयन, सूचीकरण, वर्गीकरण, प्रदर्शन और रख रखाव करना होता है। बच्चों में पढ़ने का गुण विकसित करना, पुस्तकों को खोजने में मदद करना आदि कार्य भी लाइब्रेरियन करता है।


(getCard) #type=(post) #title=(You might Like)


EMRS Librarian को कितनी छुट्टी मिलती है



EMRS Librarian Exam Centre 


आवेदन करते समय अभ्यर्थी निम्नलिखित शहरों में से किसी एक शहर का विकल्प चुन सकते है


EMRS Exam centre city


इन्हें भी जाने


EMRS Recruitment 2024 Update 

EMRS Language Hindi

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!