EMRS Hostel Warden Exam Pattern 2024

Gyanalay
By -
0

जी नमस्कार दोस्तों ! EMRS Exam (www.emrsexam.com) में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग में हम EMRS Hostel Warden Exam Pattern 2024 की चर्चा करेंगे और जानेंगे कि EMRS Hostel Warden Exam में पेपर का पैटर्न क्या है। तो चलिए शुरू करते है।


(toc) #title=(Table of Content)


EMRS Hostel Warden Recruitment 2024

EMRS Hostel Warden Recruitment 2024


EMRS Recruitment 2023 में Hostel Warden के 669 पद निकले थे जिनकी जॉइनिग हो चुकी है। नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTs) अनुसार EMRS स्कूलों में Hostel Warden के 1480 पद ख़ाली है जिसमें आधा महिलाओं के लिए और आधा पुरुषों के लिए है। वर्ष 2023 की भर्ती के बाद भी अभी बहुत पद ख़ाली है जो वर्ष 2024 में भरे जा सकते है।



(getCard) #type=(post) #title=(You might Like)


EMRS Hostel Warden Exam Pattern 2024


EMRS Hostel Warden Exam Pattern 2024


EMRS Hostel Warden के लिए एक पेपर होता है। इसमें साक्षात्कार नहीं होता है। यह पेपर ढाई घंटे का होता है। इसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाते है। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है। इस प्रकार पूरा प्रश्नपत्र 120 अंकों का होता है। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव MCQ प्रकार के होते है। यह एग्जाम ऑफलाइन अर्थात् ओएमआर शीट पर पेन पेपर मोड से होता है। यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। हर ग़लत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिया जाता है। EMRS Hostel Warden Question Paper 6 सेक्शन में बँटा होता है जिसे आप फोटो से समझ सकते है। 



EMRS Hostel Warden Exam Pattern 2024


1. सामान्य अध्ययन और करंट अफेयर (शिक्षा क्षेत्र पर विशेष ध्यान)

2. रीजनिंग एबिलिटी

3. कंप्यूटर

4. पॉक्सो और अन्य बाल सुरक्षा संबंधित अधिनियम

5. प्रशासनिक दक्षता

6. भाषा दक्षता





EMRS Hostel Warden Syllabus 


EMRS Hostel Warden Syllabus


EMRS Hostel Warden Syllabus PDF


इन्हें भी जाने


EMRS Principal Recruitment 


EMRS PGT Recruitment 


EMRS TGT Recruitment 


EMRS JSA Vacancy 


EMRS Hostel Warden

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!