EMRS में कितने दिन मिलती है वेकेशन
जी नमस्कार दोस्तों! www.emrsexam.com में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग में हम EMRS Vacation जिसमें EMRS Summer Vacation, EMRS Winter Vacation और EMRS Autumn Vacation की चर्चा करेंगे और जानेंगे कि EMRS स्कूलों में कुल कितने दिनों की वेकेशन मिलती है। तो आइए शुरू करते है।
EMRS Vacation Schedule 2024 - 25
राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS) ने EMRS स्कूलों को 5 जोन में बाँट दिया है -
EMRS North Zone
इसमें उत्तर प्रदेश , राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखण्ड के स्कूल शामिल है
EMRS North East Zone
इसमें सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा शामिल है।
EMRS East Zone
पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड
EMRS South Zone
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल
(getCard) #type=(post) #title=(You might Like)
EMRS West Zone
गुजरात, दादरा नागर हवेली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़
NESTS के अनुसार प्रत्येक ऐकडेमिक साल में कुल 60 दिन का वेकेशन प्रदान किया जाएगा। इसमें समर वेकेशन, विंटर वेकेशन और बसंत वेकेशन शामिल है। चूँकि भारत विविधताओं का देश है इसलिए स्थानीय मौसम के अनुसार वेकेशन का दिनांक निर्धारित किया गया है। जिसे आप पिक्चर में देख सकते है।