✎अनुस्मारक स्मरण पत्र रिमाइंडर
अनुस्मारक को कहीं-कहीं स्मरण पत्र भी कहा गया है। अन्य सरकारी पत्राचार की तरह इसका प्रयोग भी सरकारी कामों में होता है| किसी विभाग द्वारा दूसरे विभाग को भेजे गए पत्र का उत्तर मिलने में देरी हो और आवश्यक कार्य रुका हुआ हो तो उस संदर्भ की याद दिलाते हुए जो पत्र भेजा जाता है उसे अनुस्मारक कहते हैं। यह सामान्य आलेखन है। इसका प्रयोग कभी-कभी होता है। इसकी अपनी कोई विशेषता नहीं होती। इसका आलेख सरल और संक्षिप्त होता है|
www.emrsexam.com |
विशेष बात यह है कि सरकारी और अर्ध सरकारी पत्रों के संदर्भ में ही अनुस्मारक भेजा जाता है| अधिसूचना, परिपत्र या कार्यालय आदेश के संदर्भ में अनुस्मारक नहीं भेजा जाता| दूसरी बात यह है जिस रूप में (सरकारी/अर्द्ध सरकारी) पहले का पत्र भेजा गया है, अनुस्मारक उसी के प्रारूप में भेजा जाता है| एक विभाग द्वारा दूसरे विभाग को, प्रमुख कार्यालय द्वारा अधीनस्थ कार्यालयों को भेजे गए पत्र का उत्तर न मिलने पर पत्र भेजने वाला विभाग अनुस्मारक का प्रयोग करता है| इसका उद्देश्य होता है - उत्तर शीघ्र मंगाना| जिसमें पिछले पत्र का संदर्भ अवश्य होता है|
इन्हें भी जाने
० परिपत्र कैसे लिखते है - उदाहरण
० प्रतिवेदन का प्रारूप - उदाहरण सहित
० अर्ध सरकारी पत्र DO लेटर लिखना सीखें
० सरकारी नौकरी करनी है तो सरकारी पत्र लिखना जाने
अनुस्मारक का उदाहरण
Anusmarak |
अनुस्मारक के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिये गये वीडियो को देखें
For More Blogs Please visit www.gyanalay.in or www.emrsexam.com
For Video updates Subscribe Gyanalay on YouTube www.youtube.com/gyanalay
For EMRS Teaching and Non Teaching Vacancies Subscribe https://t.me/EMRSfamily on Telegram
For Notes, Book PDF, Practice Set , Handwritten Notes Join https://t.me/gyanalayst on Telegram