EMRS Chaukidar Vacancy 2024

Gyanalay
By -
0

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) को जनजातीय मामलों के मंत्रालय के अधीन विकसित किया जा रहा है। EMRS स्कूल NVS की तरह आवासीय विद्यालय हैं जो जनजातीय बच्चों के लिए बनाए गए है। देश में भर कुल 740 EMRS की स्थापना की जा रही है। अब तक 405 EMRS क्रियाशील हो चुके है। देश के सभी EMRS को संचालित करने के लिए नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) की स्थापना की गई है। NESTS जनजातीय मंत्रालय के अधीन एक ऑटोनोमस सोसाइटी है।

Gyanalay
www.emrsexam.com


इन विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग की भारी कमी है जिसे भरने के लिए सरकार ने संसद में कहा था कि इन EMRS में 38000 से अधिक पद ख़ाली है जिसे तीन वर्षों में भरने का लक्ष्य है । इसी के तहत वर्ष 2023 में 10000 से अधिक टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों की भर्ती का विज्ञापन किया गया था। NESTS के नोटिफिकेशन के अनुसार प्रत्येक EMRS में दो दो चौकीदारों की भर्ती की जानी है। वर्ष 2023 में चौकीदार की वेकन्सी नहीं आई थी अतः इस साल चौकीदार की भर्ती आने की उम्मीद है। 

Gyanalay


EMRS Chaukidar का पद जो गैर-शिक्षण कर्मचारियों की श्रेणी में आता है है। EMRS में चौकीदार के कुल 1480 पद स्वीकृत है जिनसे अगली नॉटिफ़िकेशन में आने की संभावना है। EMRS Chowkidar के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिये गए वीडियो को देखें। 👇👇👇


EMRS चौकीदार की पोस्ट लेवल-1 के अन्तर्गत आती है। EMRS Chowkidar को 18000 से 56900 रुपये वेतन मिलेगा। जो उम्मीदवार EMRS चौकीदार के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास न्यूनतम योग्यता के रूप में 10वीं पास की डिग्री होनी चाहिए और उनकी आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु के संबंध में छूट भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ओबीसी/एससी/एसटी उम्मीदवारों को दी जाएगी। यह पद नियमित पद होगा तथा इसकी नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती पद्धति अपनाई जाएगी, अन्यथा प्रतिनियुक्ति की पद्धति।


इन्हें भी जाने

EMRS Catering Assistant Vacancy 


ऐसे और ब्लॉगों के लिए कृपया www.gyanalay.in पर जाएँ या www.gyanalayguru.blogspot.com देखे।

वीडियो अपडेट के लिए कृपया यूट्यूब पर Gyanalay को सब्सक्राइब करें 

ईएमआरएस शिक्षण और गैर-शिक्षण रिक्तियों के लिए टेलीग्राम पर t.me/EMRSfamily की सदस्यता लें 

नोट्स, बुक पीडीएफ, प्रैक्टिस सेट, हस्तलिखित नोट्स के लिए टेलीग्राम पर t.me/gyanalayst से जुड़ें

प्रश्न. EMRS Chowkidar के कुल कितने पद हैं।

उत्तर. 1480 

प्रश्न. EMRS चौकीदार की भर्ती कब आएगी।

उत्तर. वर्ष 2024-25 में आने की उम्मीद है ।

प्रश्न. EMRS चौकीदार के लिये न्यूनतम शैक्षिक योग्यता चाहिए।

उत्तर. 10वीं पास

प्रश्न. EMRS चौकीदार को कितना वेतन मिलेगा।

उत्तर.  18000 - 56900 रुपये


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!