जनजातीय बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण व फ्री आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु जनजातीय मंत्रालय द्वारा देश भर में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) की स्थापना की जा रही है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में कुल 740 EMRS स्कूलों का निर्माण का प्रस्ताव है। जिसमें से 405 EMRS स्कूलों में पढ़ाई लिखाई शुरू हो गई है। EMRS स्कूलों के संचालन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर National Education Society For Tribal Students (NESTS) नामक सोसाइट बनाई गई है। EMRS स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए वर्ष 2023 में 10000 से अधिक पदों का विज्ञापन आया था। जबकि सरकार ने अनुसार इन EMRS में 38000 से अधिक पद ख़ाली है जिन्हें तीन वर्षों के अंदर भरा जाएगा।
www.emrsexam.com |
अब बात करते है EMRS Catering Assistant पद की । जैसा कि हम जानते है EMRS आवासीय विद्यालय जहां छात्र स्कूल कैंपस में ही रहते है। इन बच्चों के ख़ानपान के लिए कैटरिंग असिस्टेंट की ज़रूरत पड़ती है। NESTS के अनुसार प्रत्येक EMRS में एक कैटरिंग असिस्टेंट की भर्ती की जाएगी अर्थात् कुल 740 Catering Assistant की भर्ती होगी। वर्ष 2023 में कैटरिंग असिस्टेंट की भर्ती नहीं आई थी अतः अगली वेकन्सी में कैटरिंग असिस्टेंट की पोस्ट आ सकती है। EMRS Catering assistant की पोस्ट ग्रुप C की पोस्ट है। EMRS Catering Assistant को 25500-81100 रुपये वेतन मिलेगा।
www.emrsexam.com |
❤ Educational Qualification For EMRS Catering Assistant - ईएमआरएस कैटरिंग असिस्टेंट बनने के लिए कैटरिंग या समकक्ष में तीन वर्षीय डिग्री चाहिए।
❤ EMRS Catering Assistant के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष है। SC, ST और OBC कैंडिडेट को केंद्र सरकार के नियमों के अधीन छूट दी जाएगी।
❤ EMRS Catering Assistant के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की घोषणा अभी नहीं की गई है।
इन्हें भी जाने
FAQs
प्रश्न. EMRS Catering Assistant के कुल कितने पद ख़ाली है।
उत्तर. 740
प्रश्न. EMRS Catering की भर्ती कब आएगी।
उत्तर. 2024- 25 में आने उम्मीद है।
प्रश्न. EMRS कैटरिंग असिस्टेंट बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है।
उत्तर. कैटरिंग या समकक्ष में तीन वर्षीय डिग्री कोर्स।
प्रश्न. EMRS कैटरिंग असिस्टेंट एग्जाम का सिलेबस क्या है।
उत्तर. सिलेबस अभी नहीं आया है।
प्रश्न. EMRS कैटरिंग असिस्टेंट की सैलरी कितनी है।
उत्तर. 25500-81100 रुपये
EMRS Catering Assistant के बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें ।
ऐसे और ब्लॉगों के लिए कृपया www.gyanalay.in पर जाएँ या www.emrsexam.com को देखें
वीडियो अपडेट के लिए कृपया यूट्यूब पर Gyanalay को सब्सक्राइब करें
EMRS Teaching And Non Teaching Vacancy Updates के लिए टेलीग्राम पर t.me/EMRSfamily को जॉइन करे
नोट्स, बुक पीडीएफ, प्रैक्टिस सेट, हस्तलिखित नोट्स के लिए टेलीग्राम पर t.me/gyanalayst से जुड़ें